how to prepare for competitive exam exam preparation tips how to prepare for government exams competitive exam preparation in Hindi exam preparation tips in Hindi kam samay me exam ki tyari kaise kre Kaise kre prityogi pariksha ki tyari pariksha ki tyari ke tips competition exam ki tyari kaise kre competition ke tyari kaise krein pariksha ki tyari kaise kre bina coaching ke praiksha ke tyari kaise kre exam ki tyari
प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कैसे करे?
वर्तमान समय कम्पटीशन का युग है, और इस कम्पटीशन युग में अपनी सफलता का परचम लहराना आसान नहीं है| प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सफल होने की इच्छा रखता है, परंतु हर कोई सफल नहीं हो पाता। सफलता हासिल करने का रास्ता कठिन जरूर है, लेकिन प्रयास करने पर कामयाबी पाना संभव हो जाता है। आज किसी भी क्षेत्र में जानें के लिए सबसे पहले हमे प्रतियोगी परीक्षा से गुजरना पड़ता है, स्थिति यह है कि पदों के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या कई गुना अधिक होती है| ऐसे में वही लोग सफलता प्राप्त करते है, जो अपनें निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उचित पाठ्यक्रम, अनुशासन और समय के अनुसार कार्य करते है, इसके साथ ही कुछ और भी महत्वपूर्ण बातें है जिन पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है| प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कैसे करे ? इसके बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकरी दे रहे है| competitive exam preparation tips
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे (How To Prepare For Competitive Exam)
अपनें निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सफलता प्राप्त करनें के लिए सबसे पहले तन-मन को स्वस्थ रखना आवश्यक है| इसके साथ ही अपने जीवन में अनुशासन लाएं और समय की कद्र करें, जो लोग समयानुसार कार्य करते हैं, वह अपनें लक्ष्य को प्राप्त करने में अवश्य सफल होते हैं।
ऐसा कहा गया है, कि अगर इरादे मजबूत हों और खुद पर विश्वास हो तो कोई भी कार्य कठिन नहीं रह जाता है और हर काम आसान हो जाता है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार मूल्यवान लक्ष्य की प्राप्ति का नाम ही सफलता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे, यहाँ आपको कुछ विशेष बाते बता रहे है, जिसकी सहायता से आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है-
1.कम्पटीशन एग्जाम का सिलेबस देखे (See Competition Exam Syllabus)
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के अंतर्गत सबसे पहले आपको परीक्षा से सम्बंधित सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि परीक्षा में पूछे जानें वाले सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से सम्बंधित होते है| जब आपको एग्जाम सिलेबस की अच्छी जानकारी होती है, तो आपको एक डायरेक्शन मिल जाता है, कि आखिर पढाई कैसे करे ताकि सारे सिलेबस अच्छे से कवर कर पाए तो अब आपको समझ आ गया होगा की सिलेबस क्यों देखना चाहिए।
2.अपना एक टाइम टेबल बनाये (Make Your Own Time Table)
सिलेबस से सम्बंधित जानकारी होनें पर आपको यह मालूम चल जाता है, कि आखिर किसी भी कपटीशन एग्जाम में क्या आएगा| इसके बाद आप अपने सिलेबस के अनुसार एक बेहतर टाइम टेबल बनाये, जिसमें पढ़ना, सोना आदि सभी कुछ शामिल होना चाहिए| आपको एक बात याद रखना है, कभी भी सिलेबस बनाते टाइम किसी का टाइम टेबल देख कर न बनाये| अपना खुद का टाइम टेबल बनाये ताकि आप आपने टाइम टेबल को अच्छे से फॉलो कर सको इससे आपकी कम्पटीशन एग्जाम की (Competition Exam) तैयारी बहुत अच्छी होगी।
3.पाठ्यक्रम से सम्बंधित उपयुक्त पुस्तके (Course Related Books)
परीक्षा की तैयारी के लिए उचित पुस्तके सबसे अहम् होती है| यदि परीक्षा से सम्बंधित आपके पास सामग्री नहीं है, तो परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते, इसलिए पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी पुस्तके और अन्य सामग्री को सर्च कर अपने पास ही रखे, इससे आवश्यकता पड़ने पर आसानी से लाभ उठाया जा सके ।
4.परीक्षा के लिए अपनें नोट्स स्वयं बनाये Make Your Own Notes)
यदि आप नियमित अध्ययन करने के दौरान आप स्वयं नोट्स बनाये, किसी दूसरे द्वारा बनाये गये नोट्स पर निर्भर ना रहे अर्थात किसी अन्य द्वारा बनाये गये नोट्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए, नोट्स बनाते समय इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ,जो इस प्रकार है –
टॉपिक्स को पॉइंट वाइज लिखे, अन्यथा समझनें में समस्या आ सकती है|
नोट्स बनानें में सरल भाषा का प्रयोग करे, ताकि उसके रिवीजन में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो|
नोट्स बनानें के बाद तुरंत उन टॉपिक्स को एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ना चाहिए, जिससे याद करनें में आसानी होगी|
5.पिछले वर्षो के पेपर अवश्य हल करे (Must Solve Previous Year’s Papers)
कम्पटीशन एग्जाम कि तैयारी के अंतर्गत आपको पिछले वर्षो के प्रश्न-पत्रों को अवश्य हल करना चाहिए, क्यूंकि इससे एग्जाम में आने वाले पेपर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होती है| उन्ही प्रश्नों के आधार पर आप अपनी तैयारी आची तरह से कर सकते है
6.दोस्तों के साथ ग्रुप बनाये (Form groups with friends)
आप अपना कम्पटीशन देने वालों के साथ एक अच्छा ग्रुप बनाये और साथ में मिलकर पढाई करे और जो कुछ आपको समझ नहीं आता वह अपने दोस्तों से पूछे या फिर आप इंटरनेट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है| वैसे भी आजकल इन्टरनेट पर परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियां आसने से मिल जाती है|
BEST OF LUCK