सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करे | How To Get Govt Jobs in India

How To Get Govt Jobs In India

How To Get Govt. Jobs In India: आज का युग कम्पटीशन युग है, और यह कम्पटीशन सभी क्षेत्रो में है| यदि हम सरकारी नौकरी की बात करे तो यहाँ कम्पटीशन सबसे अधिक है, क्योंकि आज का युवा वर्ग सरकारी नौकरी की तरफ अधिक आकर्षित होते है| यहाँ तक की डिग्री धारक छात्र सरकारी नौकरी के लिए विभाग में काफी छोटे पद पर कार्य करना पसंद करते है| इस बात से यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि सरकारी नौकरी के लिए प्रतिस्पर्धा कितनी अधिक है| यदि आप वास्तव में सरकारी नौकरी ही करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा अर्थात एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा| अपनें निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आपको परीक्षा और पाठ्यक्रम से सम्बंधित सटीक जानकारी होनी चाहिए| How To Get Govt Jobs In India (सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करे) ? इसके बारें में आपको यहाँ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है, जिसकी सहायता से आप सरकारी नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते है|

How To Get Govt. Jobs In India (सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करे) 

भारत में निरंतर जनसँख्या वृद्धि के कारण बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है|  जिसके कारण प्रतिस्पर्धा अर्थात कम्टीशन बहुत अधिक है| बेरोजगारी की इस समस्या को देखते हए सरकार द्वारा समय- समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, और अनेक विभागों में सरकारी नौकरी के लिए भर्तियाँ निकाली जाती है| सरकार द्वारा निकाली गयी इन भर्तियों में दसवीं, बारहवीं, स्नातक, परास्नातक, डिग्री, डिप्लोमा आदि  के अनुसार नौकरी प्राप्त करनें हेतु आवेदन कर सकते है| सरकारी    नौकरियों के अंतर्गत अभ्यर्थी सबसे अधिक सेना-बल, बैंक, टीचर,  रेलवे,  सिविल सेवा, प्रोफेसर आदि में आवेदन करते है, इसके अतिरिक्त आवेदक अन्य भर्तियों के लिए आवेदन करते हैं |

सभी सरकारी नौकरी एक जैसी नहीं होती है, क्योंकि सभी विभागों में अलग-अलग तरह के कार्य सम्पादित किए जाते है| यह उस विभाग पर निर्भर करता है, कि आपको किस प्रकार का कार्य करना है| सरकार द्वारा समय – समय पर  रोजगार समाचार, अख़बार, पत्रिका एवं इन्टरनेट के माध्यम से विज्ञप्ति निकालती रहती हैं| कुछ पदों के लिए सम्बंधित विभाग द्वारा स्वयं चयन परीक्षा का आयोजन करता हैं, और कुछ भर्तियाँ प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से की जाती हैं| सरकारी नौकरी में अपना करियर बनानें के लिए सबसे पहले आपको रोजगार समाचार, अख़बार, इन्टरनेट पर नजर रखना आवश्यक है|

how to get govt jobs in india

Tips For Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी प्राप्त करनें के उपाय) 

1. Choose Sarkari Naukri Wisely (अपनें इंटरेस्ट के अनुसार विभाग का चयन करे) 

Telegram Join Now
WhatsApp Join Now

नौकरी प्राप्त करनें के लिए सबसे पहले आप यह निर्धारित कर ले, कि आप किस क्षेत्र में और किस पद पर आसीन होना चाहते है| इसके लिए आप पहले से ही तैयारी करते रहे, और सबसे खास बात यह है, कि परीक्षा पैटर्न और सिलेबस पर विशेष ध्यान रखे, क्योंकि अवश्यता के अनुसार यह समय-समय पर बदलता रहता है| यदि आपको परीक्षा से सम्बंधित सिलेबस अर्थात पाठ्यक्रम की सटीक जानकारी होगी, तो आप समय के अनुसार बेहतर तैयारी कर सकेंगे, जिससे आप परीक्षा में आसानी से सफल हो सकते है|

2. Use Of Time Wisely (समय का सदुपयोग करे ) 

किसी भी कार्य को करने के लिए एक निश्चित समय निरधारित होना चाहिए, जैसे पढ़नें, न्यूज़ देखनें और अन्य कार्यों के लिए|  यदि आप प्रत्येक कार्य समय के अनुसार करेंगे, तो आप अवश्य ही सफल होंगे|  समय के सदुपयोग के लिए आप अपना टाइम टेबल अवश्य बनाए, और उसी के अनुसार कार्य करनें की आदर डालनें का प्रयास करे|

3. How To Prepare And Where To Start (परीक्षा की तैयारी कैसे और कहाँ से करे शुरु)

यदि आप वास्तव में परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको तैयारी परीक्षा से पूर्व आरंभ कर देना चाहिए, ताकि अंतिम समय में सिर्फ दोहराना पड़े, तैयारी करते समय कुछ ऐसे प्रश्न मिल सकते है, जिनका हल आप नही निकाल पा रहे हों, इसके लिए आप किसी अच्छे कोचिंग-इंस्टिट्यूट की सहायता ले सकते हैं, वर्तमान समय में आप इंटरनेट के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं |

4. Regular Study (पढ़ाई को दिलचस्प बनाईये) 

किसी पाठ्य-सामग्री या पुस्तक को सिर्फ सीधे-सीधे पढ़ने के बजाय उसे और दिलचस्प बनाईये, जैसे कि महत्त्वपूर्ण अंश को चिन्हांकित करने के लिए हाइलाईटर का उपयोग करें। महत्त्वपूर्ण अंश के छोटे-छोटे ट्रिक बनाकर नोट करें। जिस पाठ को न समझ जाएं उसके प्रश्न बनाकर नोट करें। पैराग्राफ या विभाग को प्रश्न में परिवर्तित करके पढ़ने, समझने के बाद उत्तर लिखें। आप वही पढ़ रहे हैं, जो परीक्षा के लिए अनिवार्य है और वह आपका लक्ष्य है| ऐसा सोच कर पढ़ने से परीक्षा का तनाव कम होगा और हम एकाग्र होकर अपना अध्ययन कर सकेंगे।

5. Solve Previous Year Question Papers (पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र अवश्य हल करें) 

परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों पर विशेष ध्यान रखे, कि विगत वर्षो में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं, और उनकी कठिनाई का स्तर क्या है, क्या आप अधिकतर प्रश्नों को हल करने में सक्षम हैं? क्या आपके उत्तर लेखन का तरीका वही है, जो परीक्षा में आपको सफल बना सकता है|

6. Daily Mock Test (मॉक टेस्ट में सम्मिलित हों) 

विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म द्वारा आयोजित होने वाले मॉक टेस्ट में शामिल होकर दूसरें छात्रों के साथ तुलना कर अपना आत्मवलोकन करते रहे, साथ ही कमियों को दूर कीजिए और परीक्षा निरधारित समय में समाप्त करने का भी अभ्यास करे । ऑनलाइन मॉक टेस्ट में शामिल होकर अपनी ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर जानिए कि आपकी तैयारी का स्तर क्या है? अभी किस सेक्शन या किस विषय पर आपको और अध्ययन की आवश्यकता है? उन सभी सेक्शन पर अपनी पकड़ मजबूत करे।

इस Article में हमने आपको सरकारी नौकरी कैसे ले के बारे में बताया। जैसे, कैसे करे सरकारी नौकरी की तैयारी, Tips for Sarkari Naukri आदि। हम उम्मीद करते हैं, यह Article अंत तक पढ़ने के बाद आपको How To Get Govt Jobs In India जानकारी मिल गयी होगी इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए ऑनलाइन फार्म कैसे भरे

प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कैसे करे