Skip to content
Telegram Join Now
WhatsApp Join Now
Home » Jeevan Shakti Yojana Online Registration 2021 Log In at maskupmp.mp.gov.in

Jeevan Shakti Yojana Online Registration 2021 Log In at maskupmp.mp.gov.in

    Jeevan Shakti Yojana Online Registration 2021: Jeevan Shakti Yojana MP Login Portal: Department of Industrial Policy and Investment Promotion, Madhya Pradesh has started a new scheme name जीवन शक्ति योजना { मुख्यमंत्री शक्ति श्री योजना }. The main purpose of this scheme is महिला उधमियों द्वारा मास्क निर्मित करने हेतु. Interested women candidates can apply online for Jeevan Shakti Yojana Registration, Order Details & Payment Status, Online Application Form at www.maskupmp.mp.gov.in.

    जीवन शक्ति योजना – मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिको को कम कीमत में मास्क उपलब्ध कराने एवं महिला उधमियों के रोज़गार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना लागू की गई है | जिसकी पूरी जानकारी आप यहाँ पर नीचे देख सकते है!

    Jeevan Shakti Yojana Online Registration Scheme

    Department of Industrial Policy and Investment Promotion { उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, Madhya Pradesh Government has launched a new scheme जीवन शक्ति योजना { मुख्यमंत्री शक्ति श्री योजना }. Under this Scheme, Women’s from Urban areas need to make cotton masks on their homes. The stae government will buy masks at the rate of Rs 11/- per mask.  Applicants need to provide their bank details after complete the registration process.

    For any query related to Jeevan Shakti Yojana Scheme you can direct call on 07552700800. Check the registration process, benefits, required documents for the scheme, and other details here on this page.

    MP Jeevan Shakti Yojana 2021 Details

    Higher Authority Madhya Pradesh Government
    Department Name Department of Industrial Policy and Investment Promotion, Madhya Pradesh

    { उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, मध्यप्रदेश }

    Scheme जीवन शक्ति योजना { मुख्यमंत्री शक्ति श्री योजना }
    Purpose of Scheme महिला उधमियों द्वारा मास्क निर्मित करने हेतु
    Benefits कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिको को कम कीमत में मास्क उपलब्ध होंगे
    Scheme Announced On 25 April 2020
    Article Category Sarkari Yojana
    Official Website maskupmp.mp.gov.in

    जीवन शक्ति योजना

    मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शक्ति श्री योजना का शुभारम्भ प्रदेश के नागरिको को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अधिकाधिक संख्या में और कम कीमत पर मास्क उपलब्ध कराने के लिए शुरू की है | इस योजना के द्वारा शहरी क्षेत्रो की महिला उधमियों के रोज़गार के अवसरों में वृदि होगी | जीवन शक्ति योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रो की महिला उधमी अधिकारिक पोर्टल पर पंजीयन कर, मास्क निर्माण का कार्य प्राम्भ कर सकती है | महिलाओ द्वारा बनाये गए मास्क को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक निर्धारित दर पर जिला स्तर पर ख़रीदा जायेगा | कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कपडे के बने फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य है | COVID -19 (Corona Virus) का प्रसार मुख्य रूप से श्वास की बूंदों के माध्यम से होता है जो की एक संक्रमित व्यक्ति के द्वारा हवा के माध्यम से फैलता है | फेस मास्क का उपयोग करके इससे बचाव किया जा सकता है |

    Jeevan Shakti Yojana MP Login Portal

    इस समय देश के साथ ही साथ पूरा मध्य प्रदेश कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है | मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है | इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने जीवन शक्ति योजना को शुरू किया है | जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को घर पर रहकर ही मास्क बनाने होंगे | शहरी क्षेत्रों में निवास कर रही महिलाओं को जीवन शक्ति योजना के लिए अधिकारिक वेबसाइट (maskupmp.mp.gov.in) पर पंजीकरण करना होगा | जिसके बाद ही महिला को फ़ोन पर ही सूती कपड़े के मास्क बनाने का ऑर्डर दे दिया जाएगा।

    पंजीयन विवरण

    .  शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों द्वारा अपने आधार नं. अथवा मोबाइल नं. द्वारा पोर्टल पर पंजीयन किया जायेगा।
    .  पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है।
    .  पंजीयन के समय मास्‍क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी।
    .  पंजीयन पूर्ण होने के पश्‍चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं , पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्‍त होगा।
    . पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्‍पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।

    Documents Required for शक्ति श्री योजना  Registration

    आधार कार्ड
    मोबाइल नंबर
    पहचान पत्र
    निवासी प्रमाण पत्र
    बैंक खाता की पासबुक

    Useful Important Links 

    पंजीयन की प्रक्रिया
    डैशबोर्ड
    यूजर मैनूअल
    कॉटन मास्क के उपयोग हेतु शासन आदेश
    योजना सम्बंधित परिपत्र दिनांक 25 अप्रैल 2020

    How to Apply for Jeevan Shakti Yojna Online Registration

    Step 1: सबसे पहले जीवन शक्ति योजना की वेबसाइट खोलें @ http://maskupmp.mp.gov.in/index.

    Step 2: होम पेज पर “महिला उद्यमी पंजीकरण करें” बटन पर दबाएं ।

    Step 3: अपना मोबाइल नंबर दें।

    Step 4: पंजीकरण के लिए अपना मोबाइल नंबर अथवा आधार नंबर दें।

    Step 5: अब फॉर्म भरे और “सेव करे” बटन को दबाएं ।

    Step 6: आपका पंजीकरण हो गया है अब इस फॉर्म का प्रिंट लें।

    Important Links

    Jeevan Shakti Yojna Registration Apply Here 
    Official W

    FAQs

    Q1. I don’t Have Adhar Card can I still apply for Jeevan Shakti Yojna?

    Ans. Yes, You can apply for the Jeevan Shakti Yojna without Adhar Card.

    Q2. I stay in Rural area can I also apply for the MP Jeevan Shakti Yojna?

    Ans. No, Only women living in the cities can apply for Jeevan Shakti Scheme.

    Q3. What price will be given for 1 mask?

    Ans. For 1 mask made with a cotton cloth, each woman will be given Rs. 11/-.