PM Dhanya Dhnaya Krishi yojna: किसानों के लिए धन धान्या शुरू की गई है. इससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा फायदा होगा.
क्या है धन धान्या योजना- नई योजना में यूथ, महिलाओं पर फोकस किया गया है. ताकि उन्हें घर के पास रहकर रोज़गार उपलब्ध कराया जा सके.
तुअर, उड़द, मसूर दाल उत्पादन बढ़ाने पर जोर-
केंद्र सरकार फसल खरीदी का काम शुरू करेगी ताकि किसानों को भरोसा हो कि उनकी फसल खरीदी जाएगी.
इसके लिए सरकार ने तूर (अरहर), उड़द और मसूर जैसी दालों की खरीद को लेकर एक आक्रामक रणनीति बनाई है. इसके लिए प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) और प्राइस स्टैबिलाइजेशन फंड (PSF) का इस्तेमाल किया जाएगा.
सरकार ने उड़द, अरहर और मसूर दालों को 100% खरीदने का वादा किया है, ताकि किसानों को मजबूरी में अपनी फसल कम दाम पर न बेचनी पड़े.
सरकार ने कहा है कि अब दालें MSP पर या मंडियों के आस-पास के दाम पर खरीदी जाएंगी. ऐसा करने से किसानों को सही दाम मिलेगा और वे दालों की खेती बढ़ाएंगे. सरकार का लक्ष्य है कि देश में दालों की पैदावार बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनना है.