Skip to content
Telegram Join Now
WhatsApp Join Now
Home » SSC MTS Ki Taiyari Kaise Kre – MTS Exam Preparation Tips

SSC MTS Ki Taiyari Kaise Kre – MTS Exam Preparation Tips

    SSC MTS Ki Taiyari Kaise Kre: SSC MTS की Preparation कैसे करें? SSC MTS Preparation Tips SSC MTS 2021 Ki Taiyari Kaise Kre MTS Exam Preparation Tips in Hindi, SSC MTS Exam Kaise Pass Kre यदि आप 10वीं पास है, और एक सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो एसएससी एमटीएस (SSC MTS) की परीक्षा में शामिल होकर आप अपना यह सपना पूरा कर सकते है|  एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए किया जाता है| इसमें चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी कार्यालयों में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाता है| इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के लिए लगन के साथ कठिन परिश्रम करना होगा|

    आज इस आर्टिकल में आप जानेगे की कैसे करे SSC MTS 2021 Exam Ki Taiyari तथा अन्य जानकारी योग्यता, सिलेबस, सैलरी और चयन प्रक्रिया के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है, जिसकी सहायता से आप परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है|

    एसएससी एमटीएस क्या है (SSC MTS Kya Hai)

    SSC MTS का फुल फार्म Multi Tasking Staff (MTS) है| एसएससी एमटीएस परीक्षा SSC द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में एक है| इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयो में ग्रुप-C के रिक्त पदों को भरनें हेतु आयोजित की जाती है| यह परीक्षा मुख्य रूप से दसवीं पास छात्रों के लिए आयोजित की जाती है|

    SSC MTS Ki Taiyari Kaise Kre

    एसएससी एमटीएस हेतु शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For SSC MTS Exam)

    इस परीक्षा में आवेदन करनें हेतु अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है|

     एसएससी एमटीएस हेतु आयु मापदंड (SSC MTS Age Limit)

    एसएससी एमटीएस परीक्षा में आवेदन करनें वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए| आरक्षित वर्ग के अंतर्गत ओबीसी अभ्यर्थियों को 3 वर्ष तथा अनुसूचित / अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 5 वर्ष की छूट प्राप्त होती है| शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को 10 वर्ष की छूट दी जाती है|

    भारतीय मूल का व्यक्ति, जो पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों, युगांडा, तंजानिया के संयुक्त गणराज्य (पूर्व में तंज़ानिया और ज़ांज़ीबार), जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे,  इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से आये है।

    SSC MTS Ki Taiyari Kaise Kre | Preparation Tips
    SSC MTS Exam Analysis
    SSC MTS Salary
    SSC MTS Cut-Off Marks
    SSC MTS GK Questions And Answers PDF

    एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया (SSC MTS Selection Process)

    एसएससी SSC मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से 2 चरणों टियर-1 और टियर-2 में किया जाता है|

    एसएससी एमटीएस परीक्षा सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न ( SSC MTS Syllabus & Exam Pattern)

    टियर-1

    टियर-1 के अंतर्गत परीक्षा में मल्टीपल चॉइस (MCQ) पूछे जायेंगे, तथा यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस परीक्षा होती है| इस परीक्षा में चार विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, जो इस प्रकार है-

    • General Intelligence And Reasoning (तर्कशक्ति परीक्षण)
    • General Awareness (सामान्य जागरूकता)
    • Numerical Aptitude (संख्यात्मक अभिरुचि)
    • English Language (अंग्रेजी भाषा)

    इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते है, और इसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है|

    भाग विषय प्रश्न स० अंक समय
    1. तर्कशक्ति परीक्षण 25 25     1 घंटा 30 मिनट
    2. सामान्य जागरूकता 25 25
    3. मात्रात्मक रुझान 25 25
    4. अंग्रेजी भाषा 25 25

    जनरल इंटेलिजेंस परीक्षा पाठ्यक्रम ( General Intelligence Syllabus) 

    सिमिलर्टीज और डिफरेंसेस, स्पेस विजुलाइजेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, जजमेंट, डिशिजन मेकिंग, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेटिंग ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स, फिगर क्लासिफिकेशन, अरिथ्मेटिकल नंबर सीरीज, नॉन-वर्बल सीरीज आदि।

    इसके साथ-साथ, प्रश्नपत्र में इस प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे जिनके द्वारा, अमूर्त विचारों और प्रतीकों तथा उनके मध्य संबंध, अंकगणितीय गणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों को करने की उम्मीदवारों की योग्यता का परीक्षण किया जायेगा।

    जनरल अवेयरनेस पाठ्यक्रम ( General Awareness Syllabus) 

    इस टेस्ट के माध्यम से,  वर्तमान घटनाओं, वैज्ञानिक क्षेत्र में प्रतिदिन होने वाली खोजों, आविष्कारों और अनुभवों के बारे में भी उम्मीदवार के ज्ञान का परीक्षण किया जायेगा।टेस्ट में, भारत और इसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न, विशेष रूप से खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे।

    नुमेरिकल एप्टीट्यूड पाठ्यक्रम ( Numerical Aptitude SSC MTS Syllabus) 

    इस सेक्शन में संख्या पद्धति, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और भिन्न और संख्याओं के मध्य संबंध, फंडामेंटल अरिथ्मेटिकल ऑपरेशन, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, तालिका और ग्राफ का प्रयोग, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, कार्य और समय आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है।

    इंग्लिश भाषा पाठ्यक्रम ( SSCMTS English Syllabus) 

    अंग्रेजी भाषा के बेसिक्स, इसकी वोकेबुलरी, ग्रामर, सेंटेंस स्ट्रक्चर, सिनोनिम, एंटोनिम और इनके सही प्रयोग के संबंध में उम्मीदवार की समझ का परीक्षण किया जायेगा।

    टियर-2

    यह प्रश्न पत्र वर्णात्मक अर्थात Descriptive होता है, इसके अंतर्गत दो पेपर होते है| प्रश्नपत्र-I में अंग्रेजी भाषा या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किसी अन्य भाषा में लघु निबंध/पत्र शामिल होगा। प्रश्नपत्र-II केवल क्वालीफाइंग होगा। इस प्रश्नपत्र के माध्यम से अभ्यर्थी के पद के लिए उपयुक्त होने के लिए प्राथमिक भाषा कौशल का परीक्षण किया जायेगा। यह पेपर 50 अंकों का होता है जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है तथा Visual Handicapped को 40 मिनट का समय दिया जाता है।

    प्रश्नपत्र-II (डिस्क्रिप्टिव) पाठ्यक्रम

    प्रश्नपत्र में 200-250 शब्दों में एक निबंध और 150-200 शब्दों में एक पत्र/प्रार्थना पत्र लिखना होगा।प्रश्नपत्र को अंग्रेजी भाषा या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किसी अन्य भाषा में लिखना होगा।आधा प्रश्नपत्र किसी अन्य भाषा में और आधा प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा में लिखे हुए का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।

    वेतनमान ( SSC MTS Salary)

    एसएससी एमटीएस द्वारा नियुक्त किये गये कर्मचारी को 16000 से 20000 रुपये तक प्राप्त होते है|

    SSC MTS ki taiyari kaise kare

    एमटीएस परीक्षा में रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए आप रीजनिंग के प्रश्नों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये।

    गणित विषय पर ज्यादा ध्यान दे गणित के सवालों को हल करे।

    पेपर की तैयारी हेतु अच्छी बुक्स का प्रयोग करे यदि उचित समझे तो कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते है।

    समय के अनुसार प्रश्न पत्र हल करनें के लिए प्रतिदिन अभ्यास करे।

    पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करे, जिससे आपको यह अनुमान लग जायेगा कि प्रश्न पत्र में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।

    General Knowledge और Current Affairs के लिए आप प्रतिदिन न्यूज़पेपर, टीवी, इन्टरनेट का उपयोग करे।

    सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए ऑनलाइन फार्म कैसे भरे

    प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कैसे करे