Table of Contents
UP Scholarship 2022
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति वर्ष विद्यालय में पढनें वाले छात्रों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति अर्थात वजीफा प्रदान करती है| राज्य सरकार ने हाल ही में नई छात्रवृत्ति योजना शुरू की है, जिसका नाम यूपी स्कॉलरशिप योजना 2022 है| इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में शिक्षा ग्रहण करनें वाले छात्र एवं छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| हालाँकि इससे पूर्व छात्रवृत्ति की यह सुविधा सिर्फ आरक्षित वर्ग के छात्रों को दी जाती थी, परन्तु इस वर्ष से यूपी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत यह सुविधा सभी श्रेणी के छात्रों को प्रदान की जाएगी| स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है|
यूपी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी 2022 (Information About UP Scholarship 2022)
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2021 के छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र भरकर बहुत से नए छात्रों ने छात्रवृत्ति की सहायता से आर्थिक सहायता प्राप्त की है| वर्ष 2020-21 में भरने जाने वाले आवेदन की तैयारी अभी से हो गई है| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2020 में भरे जाने वाले आवेदन पत्र के लिए हर श्रेणी के विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकार करने का निर्णय लिया है| छात्रवृत्ति के लिए 9, 10, 11वी एवं 12वी, मैट्रिक अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है|
UP स्कॉलरशिप योजना हेतु पात्रता (Eligibility For UP Scholarship)
इस योजना के अंतर्गत सिर्फ उत्तर प्रदेश का निवासी ही आवेदन कर सकता है, इसके साथ ही छात्रों को किसी कॉलेज या स्कूल में प्रवेश लेना आवश्यक है|
- छात्र नें कक्षा 8 उत्तीर्ण कर 9वी कक्षा में प्रवेश लिया हो
- छात्र कक्षा 9 पास करके 10वी कक्षा में प्रवेश लिया हो|
- छात्र कक्षा 10 पास करके 11वी कक्षा में एडमीशन लिया हो|
- छात्र कक्षा 11 पास करके 12वी कक्षा में एडमीशन लिया हो|
- छात्र कक्षा 12 पास करके किसी ग्रेजुएशन या किसी डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो|
यूपी स्कॉलरशिप योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents For UP Scholarship Online Form)
- छात्र जिस कक्षा में उत्तीर्ण हुआ है, अर्थात पास किये हुई पिछली कक्षा की मार्कशीट होना अनिवार्य है|
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का किसी बैंक में खाता होना अनिवार्य है
- पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है
- आवेदन के लिए रिसिप्ट नंबर होना आवश्यक है
- आवेदन के लिए कक्षा का रोल नंबर होना आवश्यक है
यूपी स्कॉलरशिप योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Apply Process)
यूपी स्कॉलरशिप योजना हेतु आपको दो चरणों में फार्म भरना होगा, जो इस प्रकार है-
प्रथम चरण (First Stage)
- छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आपको सबसे पहले http://scholarship.up.nic.in/ पर जाएँ|
- अब यहाँ आपको ऊपर Options में Student वाले विकल्प में “Registration” पर क्लिक करे।
- अब आपको यहाँ अपनी केटेगरी सेलेक्ट करना है जैसे कि यदि आप SC, ST है तो आपको पहले वाले ऑप्शन जो कि SC, ST (fresh) का उस में New Registration करना है।
- अब आपको यहाँ ये देखना है कि आप किस क्लास के लिए आवेदन कर रहे है। यदि आप 9th और 10th के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको पहले option ‘prematric’ select करना है। यदि 11th और 12th के लिए कर रहे है तो postmatric intermediate और यदि डिग्री या डिप्लोमा के लिए कर रहे है तो postmatric other than intermediate पर क्लिक करे|
- अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी जाति, नाम पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, कॉलेज का नाम, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा जो कि आप फॉर्म में दिए गए विकल्पों के अनुसार भर सकते है।
- यहाँ आपको सभी जानकारी सही से भरना है ताकि आपके फॉर्म रिजेक्ट न हो।
- सबसे लास्ट मे आपको कैप्चा फिल कर फार्म को सबमिट कर देना है, अब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखाई देगी, उसे या तो डाउनलोड कर लें या रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर ले|
दूसरा चरण (Second Stage)
- दूसरे चरण के अंतर्गत इसमें आपको सभी प्रकार की जानकारी अंकित करना है।
- दूसरा चरण आरंभ करने के लिए आपको सबसे पहले लॉग इन करना होगा, इसके लिए आपको मीनू में से student वाले option पर जाना है
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरना है, और आप लॉग इन हो जायेंगे।
- अब आपको यहाँ सभी stpes देखने को मिल जायेंगे और जो भी steps अपने fill कर दिए होंगे उन पर green tick लगा दिखेगा।
- आपको लॉग इन करने के बाद छात्रवृति के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपके सभी प्रकार की डिटेल्स देनी होगी|
- जब आप अपने कॉलेज की फीस की डिटेल्स को फिल करेंगे तो उससे पहले कालेज से सभी चीज़ों के बारे में सही जानकारी प्राप्त करनें के बाद भरे।
- जब आप सभी स्टेप्स को सही से भर लेंगे तब आपको अगले स्टेप्स में जाना है।
- अब सिर्फ आपको अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करना है, जिसका size 20kb तक का हो।
- सभी डिटेल्स भरनें के बाद आपको सबमिट कर देना है और बताए गए दिनो अनुसार आपको तीन दिन बाद फार्म को वही से प्रिंट प्राप्त कर अपने कॉलेज में जमा कर देना है।
आधिकारिक यूपी स्कालरशिप पोर्टल (UP Scholarship Official Portal)
Apply Online (Registration) |
Click Here |
||
Login to Complete Form |
Click Here |
||
Download Notification |
Click Here |
||
Join Telegram Channel |
Click Here |
||
UP Scholarship Official Website |
Click Here |
दोस्तों उम्मीद करता हूँ, कि इस लेख में आप को योग दिवस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे| अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Naukaricareer.com की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।